गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने का आदेश होगा खरिज,त्रिवेंद्र सरकार करेगी हरीश सरकार का आदेश खारिज
उत्तराखंड से बड़ी खबर
हरीश रावत सरकार के शासना देश को खारिज करेगी त्रिवेंद्र सरकार
हरिद्वार में गंगा नदी की धारा को स्कैप चैनल घोषित करने का शासना देश होगा खारिज
शासकीय प्रवक्ता मदन का बयान
मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की है शासनादेश खारिज करने की घोषणा
हर की पौड़ी में गंगा को स्कैप चैनल को खारिज करने पर मदन कौशिक ने ली बैठक
बैठक के बाद मदन कौशिक का बयान
स्कैप चैनल के आदेश को खारिज करने पर बैठक में बनी सहमति
गंगा के किनारे निमार्ण को लेकर मदन कौशिक का बयान
कोर्ट,एनजीटी और 2012 में बने एक्ट के किया जाएगा अध्यन
अध्यन के बाद ही गंगा नदी के किनारे निर्माण कार्यों पर लिया जाएगा फैसला
जरूरत पड़ी तो निमार्ण कार्यों के लिए कानून में भी किया जाएगा बदल,या फिर कोर्ट के फैसलों को सरकार देगी चुनौती
देहरादून । कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा में हरिद्वार गंगा नदी स्थित स्कैप चैनल के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु बैठक की, बैठक में अधिकारियों ने उक्त स्थल पर गंगा की अविरलधारा की पुष्टि करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में अभिलेखीय साक्ष्य मौजूद है। 1940 में प्रकाशित कोटले की पुस्तक में उक्त स्थल पर अविरल गंगा की धारा का वर्णन है तथा 1916 में गंगासभा के साथ पंडित मदन मोहन मालवीय के समझौते में भी इसका वर्णन है। बैठक में निर्णय लिया गया कि गंगा के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था एवं जनसुविधा के महत्व को देखते हुए आगामी कार्यवाही की जायेगी। विचार-विमर्श के बाद नगर विकास मंत्री ने कहा कि उक्त स्थल पर सदैव से गंगा की अविरलधारा बहती रही है, बह रही है और बहती रहेगी। उन्होंने कहा कि कानूनी समस्या का समाधान करने के लिए जरूरत के अनुसार अधिनियम में संशोधन किया जायेगा, अथवा अध्यादेश लाया जायेगा अथवा मा0 उच्च न्यायालय और मा0 सर्वोच्च न्यायालय अपिल की जायेगी। इस सम्बन्ध में ऐतिहासिक साक्ष्य और कानूनी पहलुओं का अध्ययन किया जायेगा। इस प्रक्रिया के साथ ही शीघ्र ही स्कैप चैनल को बदलते हुए गंगा, अविरलधारा बहने की भी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।