शिक्षक दिवस पर गेस्ट शिक्षकों को मिली दोहरी खुशी,शिक्षा मंत्री का जताया आभार,मानदेय वृद्धि की भी जल्द पूरी होने की जताई उम्मीद
देहरादून। शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ा रहे गेस्ट टीचरों को सरकार की तरफ से दो बड़ी सौगातें मिली है, पहली सौगात महिला गेस्ट टीचरों को लेकर है, जिसमें मातृत्व अवकाश गेस्ट टीचरों को अब प्रदान किया जाएगा। 180 दिन का मातृत्व अवकाश प्रदान किए जाने का आदेश जारी हो गया है,वहीं गेस्ट टीचरों के द्वारा जो आंदोलन अपनी मांगों को लेकर किया गया था, उस दौरान का मानदेय भी गेस्ट टीचरों को मिलेगा जिसको लेकर आदेश जारी हो गया है। गेस्ट टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने सरकार की तरफ से दोनों शासनादेश को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और शिक्षा महानिदेशक का आभार व्यक्त किया है साथी उम्मीद जताई है कि सरकार की तरफ से जल्द ही गेस्ट टीचरों को मानदेय वृद्धि की भी सौगात मिल जाएगी।