Monday, November 25, 2024
Latest:
उत्तराखंड से बड़ी खबर

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ली बैठक,सभी राजकीय स्कूलों,महा विधालयों को आवेदन करने के निर्देश

देहरादून।  शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं एन0सी0सी0 के अधिकारियों के साथ राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के सभागार कक्ष में संयुक्त बैठक आहूत की गयी। बैठक में एन0सी0सी0 की समीक्षा तथा एन0ई0पी0-2020 की समीक्षा की गयी।

 

बैठक में सर्वप्रथम मेजर जनरल अतुल रावत द्वारा एन0सी0सी0 के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी एवं वर्तमान मंे उत्तराखण्ड में एन0सी0सी0 की यूनिटों के सम्बन्ध मंे अवगत कराया गया। बैठक के दौरान मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि उत्तराखण्ड में एन0सी0सी0 कैडेट्स के लिये 7200 राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं केे पद आवंटित किये जायें। मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि एन0सी0सी0 अधिकारियों के साथ प्रत्येक तीन माह के अन्तराल में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक अनिवार्य रूप से आहूत कर ली जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि सभी राजकीय विद्यालय एवं महाविद्यालय अपने विद्यालय, महाविद्यालयों में एन0सी0सी0 केन्द्र खोलने के लिये अनिवार्य रूप से आवेदन करेंगें।

 

बैठक के दौरान सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रामन, सचिव उच्च शिक्षा-डाॅ0 रणजीत सिन्हा, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा- झरना कमठान, निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर अंजू अग्रवाल, मेजर जनरल अतुल रावत- ए0डी0जी0 एन0सी0सी0, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण- बन्दना गब्र्याल, कर्नल ए0के0 सिंह निदेशक, एनसीसी उत्तराखण्ड, अपर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ0 मुकुल कुमार सती आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!