उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के नतीजे कल होंगे घोषित,शिक्षा मंत्री करेंगे रिजल्ट घोषित,ऐसे देखिये परिणाम
देहरादून । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की तरफ से 10वीं और 12वीं 2020 परीक्षा का रिजल्ट कल बुधवार को 11 बजे जारी किया जाएगा. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिसियल वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com पर चेक कर सकेंगे. उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित होने के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड सभापति आरके कुंवर भी मौजूद रहेंगे. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का ध्यान दिया जाएगा. इस बार उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 14,7588 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 119216 छात्र शामिल हुए थे. नकल रोकने के लिए परीक्षा कड़ी सुरक्षा में आयोजित की गई थी