जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करने वाले अधिकारियों को नए मुख्य की दो टूक,अनुशासनात्मक करवाई की कही बात
देहरादून । उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद से उत्पल कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कार्यभार संभाल लिया है, सचिवालय में आज शाम ओमप्रकाश सिंह ने कार्यभार, संभालते हुए अपनी प्राथमिकताओं को भी मीडिया के सामने रखा । मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालते ही ओम प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा जो योजनाएं और विकास के कार्य राज्य में चलाए जा रहे हैं, उन्हें तेजी से पूरा करने की उनकी पहली प्राथमिकता होगी । साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के बाद जो प्रवासी उत्तराखंड पहुंचे हैं उनको रोजगार से जोड़ना भी उनका लक्ष्य होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने पर भी काम किया जाएगा ।
अधिकारियों को लेकर बड़ा बयान
वही मीडिया कर्मियों के द्वारा मुख्य सचिव से जब उत्तराखंड में अधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान न किए जाने और नाराजगी को लेकर सवाल पूछा गया । तो मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के द्वारा चुने हुए होते हैं और जनता के प्रति उनकी जवाबदेही विकास कार्यों को लेकर होती है, इसलिए जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाना चाहिए। जहां तक कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच मतों में अंतर हो सकता है। लेकिन संवाद में अंतर नहीं होना चाहिए । इसलिए वह अनुभवहीन अधिकारियों को परामर्श देंगे और यदि फिर भी अधिकारी परामर्श को नहीं मानेंगे तो उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।