उत्तराखंड से बड़ी खबर

शिक्षक संगठन ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन,मांगे पूरी न होने पर करेंगे धरना – प्रदर्शन

देहरादून। राजकीय शिक्षक संगठन ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन देकर,धरना प्रदर्शन कर चेतावनी दी है,कि यदि 13 दिसम्बर तक मांगे पूरी नहीं होती है,तो फिर शिक्षक धरना देंगे,शिक्षा निदेशक को दिए ज्ञापन में शिक्षक संगठन ने लिखा है,कि26 नवंबर 2024 को निदेशालय के सभागार में शिक्षामंत्री की अध्यक्षता में दो सूत्रीय मांगों पर अपर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन, सचिव शिक्षा, सचिव वित्त, प्रमुख सचिव न्याय के साथ विचार विमर्श कर दस दिन के भीतर निराकरण करने का समझौता
हुआ था जो कि निम्नवत है।

(1) शिक्षकों की सहायक अध्यापक से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति तथा सहायक अध्यापक/ प्रवक्ताओं की प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति हेतु चार अपर सचिवों की समिति तीन दिन में कोर्ट के आदेश के क्रम में पदोन्नति हेतु संस्तुति करेगी।

परन्तु आज दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को सतरह दिन व्यतीत होने पर भी प्रगति शून्य है।
(2) अन्तर्मण्डल स्थानान्तरण हेतु मंत्री के द्वारा दस दिन का समय दिया गया था परन्तु पुनः 08 दिसम्बर 2024 को एस०सी०ई०आर०टी० के सभागार में मंत्री द्वारा सचिव विद्यालयी शिक्षा को काउंसलिंग हेतु आदेश जारी करने को कहा गया था वह भी अभी तक निर्गत नहीं हुआ है जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।

 

अतः उक्त के क्रम में निवेदन करना है कि अगर 13 दिसम्बर तक काउंसलिंग की तिथि निर्गत नहीं की जाती है तो संगठन धरना प्रदर्शन करने को विवस होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व विभाग की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!