Thursday, January 9, 2025
Latest:
Uncategorized

कांग्रेस के लिए चिंतन – मनन जरूरी,2022 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े कई नेता भाजपा में हो चुके हैं शामिल

देहरादून।  2016 में उत्तराखंड कांग्रेस में जो बगावत हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते हुई थी,वह लगता का कांग्रेस में थमी नहीं है, कांग्रेस पार्टी से जो भी नेता नाराज हो रहे हैं, वह सीधे भाजपा का दामन थमते हुए नजर आ रहे हैं, 2016 में कांग्रेस के नौ विधायकों ने बगावत कर भाजपा का दामन थाम दिया था, तो वही हरीश रावत को जब बहुमत विधानसभा में साबित करना था, तो रेखा भी बगावत कर भाजपा में शामिल हो गई थी,2017 के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा उठाना पड़ा और बीजेपी को 70 विधानसभा सीटों में से 57 सीट हासिल हुई थी,कांग्रेस महज 11 सीटों पर सिमट गई थी,कांग्रेस के लिए हालात 2017 के बाद भी प्रदेश में बदले नहीं है,2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया, हालांकि बीजेपी में आए यशपाल आर्य और हरक सिंह रावत की कांग्रेस में घर वापसी जरूर हुई, लेकिन उसका असर विधानसभा चुनाव के नतीजे पर नहीं पड़ा और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सीटें जरुर बढ़ी,लेकिन भाजपा फिर 47 सीट विधानसभा चुनाव में जीत कर आ गई,2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने फिर कांग्रेस में सेंधमारी करना शुरू कर दिया,जिसका नतीजा यह रहा की एक सेटिंग विधायक के रूप में राजेंद्र भंडारी बीजेपी में शामिल तो हुए ही साथ ही कांग्रेस के टिकट पर 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले विजयपाल सजवाण, मालचंद, जोत सिंह बिष्ट,धन सिंह नेगी, राजेंद्र भंडारी, शैलेंद्र रावत, अनुकृति गुंसाई,दान सिंह भंडारी, अंतरिक्ष सैनी, सुभाष चौधरी भी बीजेपी में शामिल हो गए,जो विधानसभा चुनाव 2022 में तो कांग्रेस के सिंबल पर लड़े,लेकिन आज भाजपा में ये सब नेता शामिल है,अब शनिवार को कांग्रेस नेता मथुरा दत्त जोशी,कर्नाटक बिट्टू और जगत सिंह खाती के बीजेपी में शामिल होने से एक बार फिर चर्चाएं जोरो पर है, की 2027 तक अगर इसी तरीके से सिलसिला जारी रहा तो कांग्रेस की डगर बेहद मुश्किल हो जाएगी। भाजपा में आये मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि 2016 में ही कांग्रेस को अलार्मिंग सिस्टम पता लगा चुका था,लेकिन कांग्रेस उससे सम्भली नहीं अब हालात ये है कि कांग्रेस 2027 में और कमोजर बिना नेताओ की हो जाएंगी।

 

 कांग्रेस नेताओं के लगातार भाजपा ज्वाइन करने को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि कांग्रेस की हालत अब प्रदेश में ऐसे होने वाली है कि उसे कार्यकर्ता तक नसीब नहीं होंगे जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में लंबे समय तक सरकार चलाने वाली कम्युनिस्ट पार्टी की हालत पश्चिम बंगाल में है उसी तरीके की हालत कांग्रेस की उत्तराखंड में होने वाली है, वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी का कहना है कि कांग्रेस में जो महत्वाकांक्षी नेता थे, वह भाजपा में जा रहे है, इसलिए जो नेता कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हैं,वह कांग्रेस में ही है एक दिन बीजेपी में जरूर ब्लास्ट होगा क्योंकि बीजेपी ने ऐसे नेताओं की फौज इकट्ठा कर ली है जो महत्वाकांक्षी है।

कुल मिलाकर देखें तो कांग्रेस की हालत प्रदेश में बेहद कमजोर होती हुई नजर आ रही है, ऐसे में देखना यही होगा कि आखिरकार 2027 के रण से पहले कांग्रेस खुद को कैसे संभालती है और जो नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, क्या 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले यदि कोई नेता बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आना चाहेगा तो क्या ऐसे नेताओं को कांग्रेस वापस पार्टी में लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!