जरनल ओबीसी कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश,सीएम ने कर्मचारियों से वार्ता के द्वारा खुले होने की कही बात
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन जनरल ओबीसी कर्मचारी मोर्चा ने पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर गैरसैंण विधानसभा भवन का घेराव किया, कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग को नहीं मानती है। तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे, यहां तक कि 5 मार्च से प्रदेश में जरूरी सेवाएं भी ठप कर दी जाएंगे। विधान भवन कूच करने के लिए बड़ी तादाद में जनरल ओबीसी मोर्चा के कर्मचारी पहुंचे थे। जिन्होंने विधानसभा जाते समय विधायकों को काले झंडे भी दिखाए। वही sc-st वर्ग से आने वाले मंत्री और विधायकों के खिलाफ नारेबाजी भी की ।
सीएम का बयान
जनरल ओबीसी मोर्चा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है । कि उन्होंने पहले भी कर्मचारियों से कह दिया था कि वह हड़ताल ना करें। क्योंकि कर्मचारियों की मांगों का समाधान वार्ता से ही निकलेगा और वह कर्मचारियों से कहना चाहते हैं, कि वह सरकार से वार्ता करें। मुख्यमंत्री का यहां तक कहना है कि वार्ता के लिए सरकार के द्वार कर्मचारियों के लिए खुले है।