विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अपील पर सीएम धामी का बयान,कैबिनेट में निर्णय तय करने की कही बात
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कहा है कि वह गैरसैंण में होगा या देहरादून यह कैबिनेट की बैठक में तय होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कैबिनेट के सभी सहयोगियों से बात करके इस पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि स्पीकर रितु खंडूरी ने वहां पर कुछ निर्माण कार्य होने की बात कही है ऐसे में देखा जाएगा कि सत्र कहां आयोजित किया जा सकता है। आपको बता दे की विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के द्वारा सरकार से अपील की गई है कि गैरसैण में विधानसभा का काम चल रहा है जिसके चलते इस बार बजट सत्र देहरादून में ही आयोजित किया जाए लेकिन आप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्र का आयोजन कहां होगा इस पर फैसला कैबिनेट बैठक में लिए जाने की बात कही है।