मंत्री पद से प्रेम चंद अग्रवाल का इस्तीफा,सीएम धामी को सौंपा इस्तीफा
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है मुख्यमंत्री आवास में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौपा है। प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश से विधायक हैं और उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं लेकिन धामी सरकार में महत्वपूर्ण पद पर जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन विधानसभा के बजट सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा पहाड़ियों के लिए अप शब्द कहे गए थे, इसके बाद पूरे उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे थे लेकिन होली के बाद अब जाकर प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।