उत्तराखंड से बड़ी खबर

मेंहूंवाला इंटर कॉलेज में Eco- School परियोजना के तहत हुए कई काम,पीएम के संकल्प को आगे बढाने की मुहिम

देहरादून। शुक्रवार को Eco- School परियोजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मेंहूंवाला, रायपुर, देहरादून में “सुविधा संस्था” और “सीoजीoएफo संस्था” (समहिता) द्वारा “यूरेका फौब्स लिमिटेड ” के वित्तीय सहयोग से विद्यालय में तीन नए बालक- बालिका शौचालय ब्लॉक एवं दो पुराने शौचालय का जीर्णोद्धार और दो वॉटर प्यूरीफायर प्रदान किए गए हैं। यह गैर सरकारी संस्थाऐं हैं। छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण समुदाय के सर्वांगीण विकास हेतु यह संस्था Eco- School नामक परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रही है संस्था विद्यालयों में शौचायलयों के निर्माण से प्रधानमंत्री मोदी के देश को स्वच्छ बनाने की संकल्प को साकार करने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है । आज निर्माण कार्य को पूर्ण कर संस्था द्वारा नए शौचालय को विधिवत् विद्यालय को हस्तांतरित किया गया । विद्यालयों में सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में आपका यह एक महत्वपूर्ण अमूल्य प्रयास है । कार्यक्रम का प्रारंभ द्वीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया अतिथियों का स्वागत पुष्प कुछ भेंट कर तथा बैच लगाकर किया गया। विद्यालय की यादगार के रूप में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर ‘यूरेका फौब्स लिमिटेड’ संस्था से श्री स्वराज वर्मा (प्रबंध महानिदेशक) श्री अनुराग पाठक (सीनियर मैनेजर) अपार त्यागी (वरिष्ठ अधिकारी) ‘सीoजीoएफo संस्था’ (समहिता) से श्रीमती आरोक्या मैरी (मैनेजर) श्री अजीत नैनवाल ( प्रोजेक्ट मैनेजर) ‘सुविधा संस्था’ से डा० प्रकाश ढैला (सहायक जनरल मैनेजर) श्री राजीव कंडवाल (मैनेजर) दीपक द्विवेदी (प्रोजेक्ट मैनेजर)  संतोष गजरौला, प्रधानाचार्य डी०एस० घरिया अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष मतलूब हसन, शिक्षक- शिक्षिकाऐं सुभाष झल्डियाल, बलवीर सिंह पंवार, डा० सुघर सिंह राजपूत, आरती, संगीता जयाड़ा, राकेश मोहन उनियाल, मुकेश चन्द्र पुरोहित, रीतू सिंह, हरेन्द्र सिंह पटवाल, यतेन्द्र सिंह नेगी, विक्रम सिंह नेगी, शचींद्र जखमोला, कल्याण सिंह बिष्ट, संजीव रावत, गजेन्द्र प्रसाद भट्ट, दीपाली शर्मा, राजेश कुमार चौहान, सुशीला नेगी, सरोजनी नेगी, बृजेश कुमार सैनी, दुर्गा प्रसाद गौड़, यशपाल सिंह पुण्डीर, लीलावती देवी, हिमानी, बबीता भण्डारी, कमला पैन्यूली, जहूर अहमद, आशा रावत, राजकुमार, मथुरा प्रसाद थापा, एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित थे । मंच संचालन श्री सुभाष झल्डियाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!