त्रिवेंद्र सरकार ने लिया फैसला,होम आइसोलेशन में घर पर भी हो सकेगा कोरोना का उपचार,लेकिन शर्तें लागू
देहरादून । उत्तराखंड से बड़ी खबर है जी हां उत्तराखंड सरकार ने अब कोरोना वायरस मरीजों का घर पर ही इलाज कराने को अनुमति दे दी है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई है,जिसके तहत कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर जाकर पहले मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी और यदि मरीज में लक्षण गंभीर दिखेंगे तो स्वास्थ्य विभाग मरीज को अस्पताल में भर्ती करेगा, लेकिन यदि मरीज में लक्ष्ण सामान्य हो और घर पर आइसोलेशन की व्यवस्था हो तो फिर मरीज का उपचार घर पर भी आइसोलेशन के तहत किया जाएगा। कई राज्यों ने यह व्यवस्था लागू कर दी है, वही केंद्र सरकार की गाइडलाइन में भी इस व्यवस्था को मंजूरी दी गई है, लेकिन अब उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने भी होम आइसोलेशन की व्यवस्था उत्तराखंड में लागू कर दी गयी है । हालांकि उन्हीं मरीजों का इलाज घर पर होगा जिनको स्वास्थ्य विभाग की टीम मंजूरी देगी। साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि घर पर आइसोलेशन की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के बाद ही उपचार होगा। जिसके लिए कोरोना पॉजिटिव परिजनों के द्वारा लिखित रूप में पत्र भी देना होगा कि उनके घर पर ही आइसोलेशन की पर्याप्त व्यवस्था है ।