अच्छी नस्लों के कुत्तों को लेकर हरीश कर रहे है खास प्लान पर काम,यूट्यूब के जरिए भी दे रहे हैं जानकारी
देहरादून। उत्तराखंड में जहाँ लोग पाल रहे हैं विदेशी नस्लों के कुत्ते, वहीं उत्तराखण्ड का एक लाल जिनका नाम हरीश है,वह
अपने लोकल डॉग ब्रीड यानि हिमालयनशिप डॉग (पहाड़ी कुत्तों) पर सालों से दूर-दूर स्थित पहाड़ियों में जाकर के अच्छी नस्लों के कुत्तों को लेकर क्रीडिंग का काम कर रहे हैं इन प्रकार की ब्रीड को हरीश की मेहनत ने एक अलग ऊँचाई तक पहुँचाया है अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इन्होंने उतराखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे भारत के डॉग प्रेमियों को इन डॉग्स के बारे में बताया कि ये क्यों खास हैं, इनके यूट्यूब चैनल का नाम उत्तराखण्ड वाले है। इनका अपना डॉग फार्म है जो टिहरी गढ़वाल में है, जहाँ हरीश इन व्रीड्स पे काम कर हैं हैं।