उत्तराखंड से बड़ी खबर

ममता राकेश ने सदन में पूछा ऐसा सवाल,सदन में भी भीड़ गए प्रीतम और हरक

गैरसैण

सदन में प्रश्नकाल शुरू,

कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने श्रम मंत्री से पूछा सवाल

भगवानपुर विधानसभा में पिछले 3 सालों में कामगार कल्याण बोर्ड के कितने कैंप लगाए हैं

श्रममंत्री ने दिया जावब पिछले तीन सालों में कोई कैंप नही लगा भगवानपुर विधानसभा में

ममता राकेश ने भगवानपुर में पिछले तीन साल में कितने श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन होने और कितने नवीनीकरण का पूछा सवाल

श्रममंत्री हरक सिंह रावत ने दिया जवाब

भगवानपुर में पिछले तीन सालों में 4202 श्रमिकों के हुए पंजीकरण 300 श्रमिकों के नवीनीकरण की कही बात

ममता राकेश ने नवीनीकरण के नाम पर 1000 रुपये लिए जाने की भी कही बात

श्रम मंत्री हरक सिंह रावत का बयान 100 रुपये से ज्यादा नवीनीकरण नही लिए जाते

कही अगर लिए गए है तो कार्रवाई की जाएगी

श्रमिकों के लाभन्वित करने पर हरक सिंह रावत और कांग्रेस विधायक प्रतिम सिंह के बीच बहस

प्रतिम सिंह ने पूछा सवाल

पिछले तीन सालो में कितने श्रमिकों को प्रदेश में श्रमविभाग बीके द्वारा लबांवित किया गया है

हरक सिंह रावत नही दे पाएं लाभान्वित श्रमिकों का आंकड़ा तो

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट नजर आये प्रतिम सिंह

सवाल का जवाब न आने पर दोनों के बीच जमकर हुई बहस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!