शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षक संगठन की हुई जीत,गेस्ट टीचरों के पद माने जाएंगे खाली,सचिव ने बदला आदेश
देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,जी हां एलटी से प्रवक्ता पदों पर हुए प्रमोशन में राजकीय शिक्षक संगठन की बड़ी जीत हुए है,प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन के तहत नियक्ति के लिए अब गेस्ट टीचरों साले स्कूलों को खाली दर्शाया जाएगा,आपको बतादे कि पहले शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के द्वारा प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाए जाने के निर्देश जारी किए गए थे, जिसके तहत गेस्ट टीचर वाले स्कूलों में प्रवक्ता के पदों को खाली नहीं दिखाया गया था । इसी को लेकर राजकीय शिक्षक संगठन विरोध में उतर गया था और गेस्ट टीचरों के पदों को खाली दिखाए जाने को लेकर कोर्ट जाने की धमकी दे चुका था । शिक्षकों के विरोध के बाद अब शिक्षा सचिव ने फिर से अपना निर्णय बदलते हुए,अब गेस्ट टीचर वाले स्कूलों को प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति के लिए खाली दर्शाई जाने के आदेश दिए हैं साथ ही अब तबादला एक्ट के तहत एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाई शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी । जिसके तहत शिक्षकों से विकल्प मांगे जाएंगे और यदि विकल्प वाले स्कूल में गेस्ट टीचर नियुक्त होगा तो वहां गेस्ट टीचर को हटाया जाएगा । लेकिन गेस्ट टीचर को शिक्षा विभाग हटाएगा नहीं बल्कि खाली पद वाले स्कूल में नियुक्ति का मौका देगा।