केजरीवाल के ऐलान पर श्याम जाजू का पलटवार,उत्तराखंड में बीजेपी को हिलाना मुश्किल
देहरादून । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्धारा उत्तराखंड की 70 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया गया है। वहीं उत्तराखंड के साथ दिल्ली के भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू का कहना है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली तक की सिमटी हुई है। आम आमदी पार्टी ने कई राज्यों में सरकार बनाने का दावा कर चुनाव लड़ा यहां तक कि वाराणसी में पीएम को हराने के लिए भी चुनाव लड़ा लेकिन देश का पता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली तक ही सिमट गई। श्याम जाजू कहना है कि उत्तराखंड में भाजपा को कोई हिला नहीं सकता है,उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को 70 में 57 विधायक और 5 लोकसभा सांसद दिए है। श्याम जाजू का कहना है कि उत्तराखंड में कई बार तीसरी शक्ति के रूप में उभरने के लिए राजनैतिक दल आएं लेकिन हमेशा से उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला होता आया है। कोई तीसरी शक्ति उत्तराखंड में उभर नहीं सकती है। हर पार्टी को लोकतंत्र में चुनाव लड़ने और आगे बढ़ने का अधिकार है लेकिन उत्तराखंड में भाजपा को कोई हिला नही सकता है।