उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर,विधायक महेश नेगी समेत 3 और विधायकों को पार्टी ने किया तलब,देना होगा जवाब
देहरादून । उत्तराखंड भाजपा से बड़ी ख़बर है,जी हाँ भाजपा ने चार विधायकों को जवाब तलब किया है। । प्रदेश अध्यक्ष भगत का कहना है कि 24 अगस्त को चारों विधायक बुलाए गए है। जिसमें विधायक महेश नेगी, विधायक देशराज कर्णवाल, विधायक पूर्ण सिंह फर्त्याल, निष्कासित विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन को जवाब तलब किया है। सभी को अलग अलग मामलों को लेकर पार्टी सवाल करेगी और विधायकों का पक्ष जानेगी।
महेश नेगी यौन शोषण के आरोपो पर देंगे जवाब
भाजपा विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए है,जिसको लेकर पार्टी ने महेश नेगी को जवाब तलब किया है ।
देशराज भी रखेंगे पक्ष
भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का भी एक ऑडियो कुछ दिनों पहले वायरल हो रहा था,जिसमे वह पार्टी नेताओं को अश्लील भाषा का प्रयोग कर रहे थे,जिसको लेकर पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया हुआ है,वही अब पार्टी ने उन्हें जवाब तलब किया है।
पूर्ण सिंह फर्त्याल से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण
लोहाघाट से भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को भी पार्टी ने तलब किया है,फर्त्याल लम्बे समय से एक ठेकेदार के खिलाफ सड़क का टेंडर देने के खिलाफ आवाज उठा रहे थे और इसको लेकर उन्होंने सरकार पर भी सवाल उठाए थे । जिसको लेकर अब विधायक को पार्टी के समक्ष पक्ष रखना होगा ।
चैंपियन की वापसी की आस
भाजपा ने 3 विधायकों को जहां पार्टी की छवि धूमिल होने को लेकर नोटिस दिया है, वही पार्टी की छवि कई बार धूमिल करने वाले खानपुर से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए और पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए गए चैंपियन के भाजपा में शामिल होने को लेकर चर्चाएं गर्म है। माना जा रहा है कि चैंपियन को इसी लिए पार्टी ने बुलाया है कि उनका कुछ शर्तों के साथ पार्टी में लिया जाए।