भाजपा विधायक महेश नेगी के डीएनए टेस्ट कराने पर बोले सीएम,सरकार के हाथों में नहीं कानूनी प्रक्रिया के तहत होता है डीएनए टेस्ट
देहरादून । द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर जहां एक महिला के द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने 24 अगस्त को भाजपा विधायक को जवाब तलब किया है, वही विपक्ष लगातार अब इस मामले को लेकर भाजपा पर भी सवाल खड़े कर रहा है, वही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि डीएनए टेस्ट कराना सरकार के हाथ में नहीं होता बल्कि एक कानूनी प्रक्रिया के तहत होता है। मुख्यमंत्री का कहना है कि महेश नेगी ने खुद कहा है कि वह डीएनए टेस्ट कराने के लिए तैयार है,मामले में पुलिस जांच कर रहे है,इसलिए इस मामले पर पुलिस को काम करने देना चाहिए ।