उत्तराखंड: नई खेल नीति का मसौदा तैयार,आबकारी विभाग के धन से संवरेगा खिलाड़ियों का जीवन
देहरादून । नई खेल नीति को लेकर खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय ने आज खेल संघो के साथ खेल विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक ली,जिसमें नई खेल नीति पर नए सुझावों को लेकर चर्चा की गई,नई खेल नीति को लेकर खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि जो सुझाव नई खेल नीति को लेकर आए है उनका अध्यन किया जाएगा । जिसके बाद कैबिनेट के समक्ष नई खेल नीति को रखा जाएंगा। नई खेल नीति में जहां उत्तराखंड के साथ देश का नाम रोशन करने वाले पदक विजेता खिलाडियों को सरकारी नौकरी की राह आसान की जाएंगी । वहीं खेल मंत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री खेल विकास नीधि का गठन किया जाएगा । जिस निधि के बजट को उदयमान खिलाडियों पर खर्च किया जाएंगा। मुख्यमंत्री खेल विकास नीधि के लिए बजट की व्यवस्था अबकारी विभाग से की जाएगी। आबकारी विभाग पर एक प्रतिशत सेस लगाया जाएगा।