धन सिंह रावत ने सीएम त्रिवेंद्र का बताया इतिहास पुरूष,अटल के बाद त्रिवेंद्र को रखा जाएगा उत्तराखंड के लिए याद
देहरादून । ग़ैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोसणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा कर दी गयी है, जिसके बाद से ही विपक्ष सरकार की घोसणा कोरी घोषणा करार दे रहा है, वहीं विपक्ष का कहना है कि 2022 में कांग्रेस की सरकार आने के बाद कांग्रेस सरकार गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएगी,लेकिन इन सब के बीच भाजपा नेताओं में खुशी भी है कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया है। धन सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड का नाम लेने के साथ अटल बिहारी वाजपेयी जिन्होंने अलग राज्य बनाया और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिन्होंने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया दोनों का नाम इतिहास पुरुष के रूप में दर्ज हो गया है। धन सिंह रावत का कहना है कि भाजपा गांव गांव तक इस बात को पहुंचाएगी की और गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का फैसला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा लिया गया है।