उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर,प्रदेश अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव आने पर पार्टी कार्यालय को किया गया बन्द

देहरादून । कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर उत्तराखंड भाजपा से आ रही है,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बंशीधर भगत के साथ उनके बेटे विकास भगत भी कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है,जिन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है,वहीं कल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यमुना कॉलोनी स्थित बंशीधर भगत के आवास पर पहुंचकर कोरोना का सेंपल लिया है,जिसमे बंशीधर भगत की रिपार्ट कल देर रात पॉजिटिव आ गयी । बंशीधर भगत ने शोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है,साथ ही बंशीधर भगत ने अपील की है,जो भी लोग एक सप्ताह के भीतर उनके सम्पर्क में आये है,वह अपना परीक्षण करा लें।

एक सप्ताह के भीतर कई वीआईपी लोगों से हुई मुलाकात

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उन सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है जो उनके सम्पर्क में एक सप्ताह पहले आये थे उन्हें परीक्षण कराने की सलाह दी है,लेकिन इस एक सप्ताह की बात करे तो इस दौरान उत्तराखंड की कोर ग्रुप की बैठक भी हुई है जिसमे उत्तराखंड भाजपा के दिगज नेता मौजूद रहे है,वहीं कुंवर प्रणव सिंह।चैंपियन के पार्टी में वापसी भी उसी।हफ्ते हुई थी,जिसमे कई नेता मौजूद थे ।

पार्टी कार्यालय दो के लिए बन्द,नोटिस चस्पा

 उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोनावायरस पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखंड भाजपा का प्रदेश कार्यालय 2 दिनों तक बंद कर दिया गया है,इन 2 दिनों में पार्टी कार्यालय को पूरी तरीके से सैनिटाइज किया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि आज और कल कार्यालय को पूरी तरह सैनेटाइजेशन किया जाएगा,और सोमवार को भी कार्यालय में सैनेटाइजेशन के बाद ही पार्टी कार्यालय खोला जाएगा ।

 

विधानसभा अध्यक्ष हुए आइसोलेट

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोना संक्रमित होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद अपने आप को यमुना कॉलोनी स्थित आर-1 शासकीय आवास पर सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि वह सेल्फ आइसोलेट होंगे एवं शीघ्र ही अपने एवं परिवार का कोरोना टेस्ट करवाएंगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सभी कार्यक्रम एवं बैठकों को भी स्थगित किया है।साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने भेंट करने वाले सभी लोगों से अगली सूचना तक उनसे ना मिलने की भी अपील की है। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोना पॉजिटिव आने पर यह कदम उठाया है क्योंकि कुछ दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष की भेंट विधानसभा अध्यक्ष से भी हुई थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!