वीडियो : गैरसैंण में बर्फबारी से अभिभूत हुए विधानसभा अध्यक्ष,सदन से बाहार आते ही की शानदार रिपोटिंग
गैरसैंण। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने के बाद गैरसैंण में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सत्र की कार्यवाही के चौथे दिन जमकर बर्फबारी हुई । बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हर कोई उत्सुक नजर आ रहा था । क्या भाजपा और क्या कांग्रेस के विधायक सभी बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठा रहे थे । वहीं अगर विधानसभा परिषद भराड़ीसैंण की बात करें तो परिसर में भारी बर्फबारी हुई, जिसके बाद पूरा विधानसभा परिसर सफेद चादर में लिपटगया । बात अगर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की करें तो बर्फ का आनंद लेने जब विधानसभा अध्यक्ष भोजन अवकाश में सत्र से बाहर आए तो वह बर्फ को देखकर गदगद हो गए विधानसभा अध्यक्ष प्रकृति के इस नजारे से इतने अभिभूत हो गए वह बर्फबारी के नजारे को रिपोर्टर की तरह पेश करने लगे। ऊपर दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भराड़ीसैंण के विधानसभा परिसर में बर्फबारी के बाद रिपोर्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं । जिसमें वह इस बात की खुशी भी जाहिर कर रहे हैं कि ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का सपना सरकार ने पूरा किया है । साथ ही पर्यटन के लिहाज से भी उन्होंने भरारीसैंड को महत्त्वपूर्ण स्थल करार दिया और पर्यटकों को भराड़ीसैंड पहुंचने के लिए अपील भी कर दी ।