गैरसैंण विधानसभा भवन से चौकाने वाला खुलासा,900 रुपये का सिलेंडर मिल रहा दो हजार में
देहरादून । विधानसभा सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर नियम 310 के तहत चर्चा करने की मांग की, लेकिन विपक्ष के हंगामे को शांत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने महंगाई के मुद्दे पर नियम 58 के तहत विपक्ष को सुनने का आश्वासन दिया । जिसके बाद विपक्ष ने नियम 58 के तहत महंगाई पर जनता की पीड़ा का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार को जनता की पीड़ा से कोई फिक्र नहीं है,और महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार कोई उपाय नहीं कर रही है । उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में प्रदेश सरकार ने सफर महंगा कर दिया जिससे आम लोगों की जेब पर सफर करना भारी पड़ रहा है । वहीं गैस के दामों में बेइंतेहा वृद्धि की गई है, दाल के दाम भी तेजी से आसमान छू रहे हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश में शराब तो सस्ती कर रही है लेकिन आम जनता से जुड़ी हुई जरूरतमंद वस्तुओं को महंगा कर रही है।
चौकाने वाला खुलासा
कांग्रेसी विधायक जहां सदन में महंगाई को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे थे । वही धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने सदन के भीतर चौंकाने वाला खुलासा किया हरीश धामी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 900 रूपये में मिलने वाला सिलेंडर 2000 रुपये तक का मिल रहा है । इसलिए सरकार को सोचना चाहिए कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के वासी कैसे गैस में खाना बनाएं । विधायक धामी का यह खुलासा वास्तव में चौंकाने वाला है, क्योंकि सब्सिडी के बिना सिलेंडर ₹900 का प्रदेश में मिल रहा है लेकिन अगर 2000 रुपये का एक सिलेंडर उनकी विधानसभा में मिल रहा है तो यह वास्तव में गंभीर विषय महंगाई को लेकर प्रतीत होता है । विपक्ष के आरोपों का जवाब जब मदन कौशिक में महंगाई पर दिया तो विपक्ष को मदन कौशिक का जवाब कुछ मिनटों बाद ही समझ से परे लगा जिसके बाद विपक्ष ने भोजन अवकाश से पहले सदन से वाकआउट कर दिया और सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार बढ़ती महंगाई के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है