उत्तराखंड बोर्ड से मान्यता प्राप्त छात्रों के सिलेब्स में 30 % कटौति के निर्देश,शिक्षा मंत्री ने एनसीईआरटी को दिए निर्देश
देहरादून । शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना के दृष्टिगत विद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 30% सिलेब्स कम करने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही एनसीईआरटी से अलग जो पुस्तकें पढ़ाई जा रही है उनमें भी 30% पाठ्यक्रम कम करने के निर्देश दे दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री का कहना है कि सिलेब्स कम करते समय यह आवश्यक रूप से ध्यान रखा जाए कि संपूर्ण पाठ्यक्रम के अंतर्गत पठन-पाठन सामग्री का आधारभूत ज्ञान एवं महत्व उसी प्रकार निहित है जिस प्रकार था। शिक्षा मंत्री का कहना है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उक्त व्यवस्था से वर्तमान समय में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को आसानी होगी तथा व्यवस्था सार्थक सिद्ध होगी।