उत्तराखंड विधानसभा में आज बनेगा रिकॉर्ड,एक दिन में रिकॉर्ड विधेयक और अध्यादेश आएंगे सदन की पटल पर
देहरादून । कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र जहां इस बार एक दिवसीय आयोजित किया जा रहा है, और आज उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित होना है तो वहीं पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा जब उत्तराखंड की विधानसभा में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष उनके कम विधायक सदन में उपस्थित होंगे क्योंकि सत्ता पक्ष के और विपक्ष के कई विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिस वजह से वह सत्र का हिस्सा नहीं होंगे तो वहीं कई विधायक वर्चुअल माध्यम से भी सत्र से जुड़ेंगे । यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदेश के साथ उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह सत्र में शामिल नहीं होंगे, वही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और राज्यमंत्री धन सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई इस वजह से वह सत्र में शामिल नहीं होंगे। लेकिन इन सबके बीच आज का दिन उत्तराखंड की विधानसभा के इतिहास में एक अनोखे अध्याय के रूप में भी जुड़ने जा रहा है, जब 1 दिन में रिकॉर्ड अध्यादेश और विधेयक सदन के पटल पर 1 दिन में रखे जाएंगे। जी हां आज उत्तराखंड की विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान 10 अध्यादेश सदन के पटल पर रखे जाएंगे तो 17 विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे,जिनमें सभी अध्यादेश और विधेयक बेहद महत्वपूर्ण हैं। सदन की पटल पर आने रखे जाने वाले विधेयक और अध्यादेश इस प्रकार है।
सदन की पटल पर रखे जाने वाले अध्यादेश
1 उत्तराखंड राज्य विधानसभा सदस्यों की उपलब्धि और पेंशन संशोधन अध्यादेश 2020
2 उत्तराखंड माल एवं सेवा कर द्वितीय संशोधन अध्यादेश 2020
3 महामारी रोग संशोधन अध्यादेश 2020
4 उत्तराखंड पंचायती राज द्वितीय संशोधन अध्यादेश 2020
5 उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन अध्यादेश 2020
6 हेमंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश 2020
7 उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश 2020
8 उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा अध्यादेश 2020
9 उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन संविदा खेती और सेवाएं प्रोत्साहन एवं सुविधा अध्यादेश 2020
10 उत्तराखंड जिला योजना समिति संशोधन अध्यादेश 2020
सदन की पटल पर रखे जाने वाले विधेयक
1 उत्तराखंड राज्य विधानसभा सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन संशोधन विधेयक 2020
2 हेमंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2020
3 उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा विधेयक 2020
4 महामारी संशोधन विधेयक 2020
5 उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन विधेयक 2020
6 उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2020
7 उत्तराखंड पंचायती राज वित्तीय संशोधन विधेयक 2020
8 उत्तराखंड उत्तर प्रदेश तथा विधान मंडल अधिकारियों के वेतन तथा भत्ते संशोधन विधेयक 2020
9 बोनस संदाय उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020
10 व्यवसाय संघ उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020
11 औद्योगिक विवाद उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020
12 उत्तराखंड उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 संशोधन विधेयक 2020
13 कारखाना उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020
14 उत्तराखंड जौनसार बाबर जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1956 संशोधन विधेयक 2020
15 उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन विधेयक 2020
16 उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020
17 उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2020