3 साल बेमिसाल: प्रदेश के साहित्यकारों को मुख्यमंत्री आवास से बुलावा,मिलेगा खास तोहफा
देहरादून । उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार साहित्यकारों को सम्मानित करने जा रही है जी हां 22 मार्च को मुख्यमंत्री आवास में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा, विक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत के ऊपर है,इसी को देखते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने विधान सभा में बैठक ली जिसमे सरकार की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन सिंह रावत ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बैठक में प्रदेश के साहित्यकारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। आगामी 22 मार्च को मुख्यमंत्री आवास पर पर होने वाला कार्यक्रम, भाषा विभाग,संस्कृति विभाग ,सूचना और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा।
150 साहित्यिकार होंगे सम्मानित
भव्य रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 150 से अधिक साहित्यकारों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा और इनके उल्लेखनीय योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। आमंत्रित होने वाले साहित्यकारों में रस्किन बांड, लीलाधर जगूड़ी ,शेखर पाठक इत्यादि होंगे। बैठक में निदेशक भाषा रणवीर सिंह चौहान ,महानिदेशक सूचना डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, निदेशक संस्कृति बिना भट्ट एवय अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।