उत्तराखंड सचिवालय संघ का ऐलान,मुख्य सचिव के कार्यालय के बाहर धरना देने का किया ऐलान
देहरादून । उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ शासन के द्वारा की जा रही जांच के मामले में अब एक और नया मोड़ आता हुआ नजर आ रहा है । जी हां उत्तराखंड शासन के द्वारा सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी के द्वारा सरकार के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर जांच की जा रही है। जिसका सचिवालय संघ के साथ जनरल ओबीसी मोर्चा के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं । पिछले सप्ताह उत्तराखंड सचिवालय से लेकर प्रदेश के सभी जिलों में दीपक जोशी के खिलाफ शासन के द्वारा की जा रही जांच को वापस करने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया । यहां तक कि सचिवालय संघ ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी के ऑफिस के बाहर भी धरना दिया । जिसके बाद मुख्य सचिव ओमप्रकाश के द्वारा सचिवालय संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया दो-तीन दिन के भीतर वह इसका समाधान निकाल देंगे । लेकिन 1 सप्ताह का समय व्यतीत हो गया है मुख्य सचिव की ओर से जो आश्वासन सचिवालय संघ को मिला था वह पूरा नहीं हुआ है। इसको लेकर अब सचिवालय संघ एवं जनरल ओबीसी मोर्चा ने फिर से आंदोलन करने की बात कही है। सचिवालय संघ ने 28 सितंबर से मुख्य सचिव के कार्यालय के बाहर धरना देने का एलान कर दिया। ऐसे में देखना यह होगा जो दबाव सचिवालय संघ और जनरल ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड शासन पर दीपक जोशी के खिलाफ चल रही जांच को वापस लेने को लेकर बना रहे है उसे उत्तराखंड शासन वापस लेगा।