रेखा आर्य ने जिस अधिकारी के खिलाफ खोला हुआ है मोर्चा,हरदा ने उस अधिकारी को दी बधाई,सरकार पर कसा तंज
देहरादून । महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य और उनके विभाग के अपर सचिव और निदेशक वी षणमुगम के बीच चल रहे विवाद को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है । हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उत्तराखंड के भाई बहनों से वह कहना चाहते हैं कि आईएएस षणमुगम को एक बात के लिए वह जरूर बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रिमंडल के मंत्रियों की एक यूनियन बना दी है, मंत्री बचाओ अधिकार पाओ यूनियन को बनाने में आईएएस षणमुगम को वह बधाई देते हैं,साथ ही हरदा का कहना है कि इस यूनियन के लिए अब केवल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आवेदन करना बाकी रह गया है। बाकी सभी मंत्रियों ने ब्यूरोक्रेसी से पीड़ित होकर यूनियन के सदस्य बन गए हैं । हरीश रावत का यह बयान कई माइनों में खास है, क्योंकि प्रदेश सरकार के मंत्री जिस तरीके से खुलकर कई बार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर चुके हैं,और रेखा आर्य के द्वारा इस बार एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोले जाने के बाद आईएएस अफसरों की सीआर मंत्रियों के द्वारा लिखे जाने की बात कर रहे हैं । उसको लेकर हरदा कि इस तरह की प्रतिक्रिया आना सरकार में आपसे तालमेल को भी उजागर करता है।