Exclucive:विधायक को समझाया फिर भी नहीं आया समझ,सरकार से सवाल पूछना गलत – भगत
देहरादून । भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को अनुशासनहीनता के मामले में पार्टी के द्धारा नोटिस जारी किया गया है। जिसका जवाब फर्त्याल को एक सप्ताह के भीतर देना होगा,लेकिन जिस अनुशासनहीनता को लेकर फर्त्याल को नोटिस दिया गया है,उसे वह अनुशासनहीनता नहीं मान रहे है, क्योंकि फर्त्याल का कहना है कि नियम 58 के तहत सवाल पूछना विधायक का अधिकार है,और कई विधायक अब तक उत्तराखंड में अपनी ही सरकार में नियम 58 के तहत सवाल पूछ चुके है। लेकिन पहली बार किसी विधायक को पार्टी ने नोटिस भेजा है। लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि सत्ता का पक्ष विधायक सदन में सवाल नहीं लगा सकता यह गलत है क्योंकि सत्ता पक्ष का विधायक सीधे सरकार से बात कर सकता है, पूरन सिंह फर्त्याल इस मामले पर मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए थी। यहां तक उनसे भी उन्होने बातचीत कि और उन्होने विधायक को समझाया भी था,जो विधायक के समझ में नहीं है। अब पार्टी ने विधायक को नोटिस भेजा है,और अब उनके जवाब के बाद ही पार्टी आगे का रूख तय करेगी।