देहरादून: वीडियो में देखिए झंडे जी के आरोहण करते समय ध्वज दंड टूटा
देहरादून । देहरादून के दरबार साहिब में आज ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण करते लकड़ी की कैंची टूट गई,बताया जा रहा है कि अब शनिवार को झंडे जी के आरोहण को किया जाएगा। इससे पहले आज सुबह झंडे जी को उतारने का कार्यक्रम शुरू हुआ। दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी महाराज की उपस्थिति में श्री झंडे जी को दही, घी, गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराया गया। सुबह से ही झंडे जी के दर्शन करने को लाखों की संख्या में संगतों का जनसैलाब उमड़ा रहा। झंडे जी का आरोहण कई मायने में खास था। इस बार झंडे जी के ध्वज दंड को बदला गया। इस क्षण के दर्शन करने को संगतों में खासा उत्साह रहता है। नए झंडे जी का ध्वज दंड 105 फीट ऊंचा है, जो अभी तक श्री झंडे जी की सबसे अधिक ऊंचाई थी।
कई लोग हुए घायल
बताया जा रहा है झड़े जी की लकड़ी टूटने की वजह से 2 से 3 लोग घायल हुए है,जिनका इलाज इंद्रेश अस्पताल में चल रहा है।