15 अक्टूबर से स्कूल खोलने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान,छात्रों की सुरक्षा को लेकर राज्यों से कही बड़ी बात
देहरादून ।आनलाॅक 5 के तहत केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से स्कूलों को खोलने की छूट दी है,वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि ये अब राज्यों को तय करना है कि वह कैसे चरण बद्ध तरिके से परिस्थितियों वस और अपने राज्य के हालातों को देखते हुए स्कूल खोलते है। लेकिन बच्चों की सुरक्षा और रक्षा पर ध्यान राज्यों को रखना होगा,वहीं निशंक का कहना है जेईई और नीट की परीक्षा भी सम्मपन करवाई,जेईई इंट्रेस परीक्षा में जहां पहले 92 प्रतिशज छात्र परीक्षा देते थे वहीं इस वर्ष 96 प्रतिशत छात्रों ने जेईई इंट्रेस परीक्षा दी वहीं वहीं नीट की परीक्षा कोराना काल से सबसे बड़ी दूसरी तीसरे नम्बर की परीक्षा कोराना काल में हुई,सभी राज्यों ने बेहतर तरीके से ये परीक्षाएं कराई है।