Exclusive:शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,कई शिक्षकों के हुए तबादले,जानिए तबादलों की वजह
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,जी हां उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 10 शिक्षकों के तबादले हुए हैं,हालांकि यह तबादले, तबादला एक्ट के तहत धारा 27 के तहत किए गए। लेकिन अचानक से हुए इन तबादलों ने बहस छेड़ दी है कि आखिर यह तबादले कैसे हो गए, हालांकि तबादलों में आदेश के तहत 23 सितंबर 2020 मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी में शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को जांचने परखने के बाद ही तबादला किए जाने की अनुमति मिली है। जिन शिक्षकों के तबादले हुए हैं वह इस प्रकार – अनिल कुमार पंत का तबादला पिथौरागढ़ से नैनीताल किया गया, जबकि आशा जोशी का तबादला बागेश्वर से नैनीताल किया गया है,अरमान अली का तबादला विकास नगर देहरादून से हरिद्वार किया गया है । रोजी बत्रा का तबादला अल्मोड़ा से उधम सिंह नगर किया गया है। विजय जुयाल का तबादला पौड़ी गढ़वाल से देहरादून किया गया है। इंदु नगच्याल का तबादला नैनीताल से उधम सिंह नगर किया गया है। अनीता अंथवाल का तबादला रुद्रप्रयाग से देहरादून किया गया। जबकि ललिता गोस्वामी का तबादला पिथौरागढ़ से नैनीताल किया गया है। उर्वशी नौटियाल का तबादला उत्तरकाशी से देहरादून किया गया है। विमला रावत का तबादला कर्णप्रयाग चमोली से देहरादून किया गया।