Exclusive:उत्तराखंड में स्कूल खोलने के लिए प्लान हुआ तैयार,सबसे पहले बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए खुलेंगे स्कूल
देहरादून। कल उत्तराखंड कैबिनेट की महत्पूर्ण बैठक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। कैबिनेट बैठक में जहां कई बिन्दुओं पर चर्चा होगी,वहीं उत्तराखंड में स्कूल खोलने पर भी विस्तार से चर्चा होगी। उत्तराखंड शासन के द्धारा जिला अधिकारियों से जो रिपोर्ट स्कूल खालने पर मांगी गई है उस पर भी चर्चा की जाएंगी। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय के द्धारा भी स्कूल खोलने पर जो सुझाव लिए गए है,उन पर कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएंगी। कैबिनेट में कल स्कूल खोले जाने पर होने वाले मंथन से पहले आज शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता की है। जिसमें स्कूल खोले जाने के रोड़ मैप पर विस्तार से चर्चा हुई है,और उसी रोड़ मैप पर माना जा रहा है कि कैबिनेट अपनी सहमति दे सकती है।
बोर्ड परिक्षार्थिंयों के लिए खुलेंगे स्कूल
उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने को लेकर जो रोड़ मैप तैयार किया है,उसके तहत सबसे पहले 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परिक्षार्थियों के लिए स्कूल खुलेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने जब वर्चवल माध्यम से शिक्षकों की राय स्कूल खोलने पर ली थी,तब शिक्षकों ने भी बार्ड परिक्षार्थिायों के लिए स्कूल खालने की मांग थी। इसी सुझाव पर कैबिनेट में चर्चा होगी। सूत्रों की माने शिक्षा विभाग 20 अक्टूबर या उसके बाद स्कूल खोलने का सुझाव कैबिनेट के समक्ष रखेगा। जिससे स्कूल खोलने के लिए एक सप्ताह की तैयारियां स्कूलों को दी जाएंगी।