हरक के बाद दमयंती की भी कर्मकार बोर्ड से छुट्टी,क्या शिक्षा विभाग में करेंगी वापसी
देहरादून। उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के सचिव पद से दमयंती रावत की छुट्टी हो गई है। आपको बतादे कि पहले उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष पद से हरक सिंह की छुट्टी कर दी गई थी,जिसके बाद अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी अधिकारी दमयंति रावत की भी छुट्टी कर दी गई है। बोर्ड के नए अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि बोर्ड से दमयंती रावत को हटाया गया और उन्हे मूल विभाग जाने के निर्देश दिए गए है।
क्या शिक्षा विभाग में वापसी करेंगे दमयंती रावत
उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के सचिव पद से दमयंती रावत की छुट्टी होने के बाद सवाल इस बात को लेकर उठ रहे है कि क्या दमयंती रावत शिक्षा विभाग में वापसी करेंगे,क्योंकि दमयंती रावत शिक्षा विभाग में मूल पद तैनात है,लेकिन बिना विभागीय एनओसी के वह पिछले तीन सालों से शिक्षा विभाग से हटके दूसरीे विभाग में काम कर रहें है। आपको बतादे कि जब दमयंती रावत शिक्षा विभाग से बिना एनओसी उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड पहुंची तब भी खूब विवाद उनके बिना एनओसी को लेकर उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड पहुंचने को लेकर हुआ था।