Monday, November 25, 2024
Latest:
उत्तराखंड से बड़ी खबर

दमयंती रावत के पक्ष उतरे हरक सिंह,कहा बोर्ड के अध्यक्ष नहीं है हटाने का अधिकार

देहरादून। उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के सचिव पद से दमयंती रावत की छुट्टी होने के बाद श्रम मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। हरक सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष को अधिकार नहीं है कि वह सचिव को हटा दे। हरक सिंह रावत का कहना है कि अध्यक्ष को भी अधिकार नहीं है कि वह सचिव को हटा दे । बोर्ड के नए अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल की भी ये अज्ञानता है कि उनहोने सचिव को हटा दिया,और हटाके अपमानित कर दिया। वहीं हरक सिंह रावत का कहना है कि कल उन्होने मुख्यमंत्री से मिलकर भी ये बात कही है कि यह नियमों के तहत नहीं आता है । हरक सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री से उन्होने बातचीत के दौरान ये भी कहा कि यदि उनको अध्यक्ष पद से हटाना था तो उसे पहले उन्हे बताया तो जाता क्योंकि वह श्रम मंत्री के नाते बोर्ड के अध्यक्ष थे और उनका कार्यकाल तय नहीं था,क्योंकि नए अध्यक्ष के आने तक उनका कार्यकाल रहता है,हां ये बात ठीक है कि कार्यकर्ता को एडजस्ट करने के लिए अगर ये किया गया है तो उनसे ये बात पहले कह देते तो वह लिखित में दे देते। कुल मिलकार कुछ भी हो लेकिन जिस तहर से पहले उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष पद से हरक सिंह रावत को हटा गया है और अब उसके बाद दमयंती रावत को हटा गया उससे ये बात तो सिद्ध होती है कि हरक का कद घटाने को लेकर ये फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!