राज्य स्थापना दिवस पर बोर्ड परीक्षार्थियों को मिली बड़ी राहत,शिक्षा सचिव ने आदेश किया जारी
देहरादून । उत्तराखंड बोर्ड के 10 वी और 12 वी की प्राइवेट और रेगुलर की परीक्षा की बोर्ड फीस की डेट में परिवर्तन किया है साथ ही निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र की अंतिम तिथिओं में भी परिवर्तन किया है। निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10th और 12th की प्राइवेट और रेगुलर की 25 नवंबर 2020 अंतिम तिथि है, पहले ये 10 नवंबर 2020 अंतिम तिथि थी,लेट फीस के साथ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पहले 10th और 12th की प्राइवेट परीक्षा के लिए 19 नवंबर डेट थी जो अब 1 दिसंबर 2020 कर दी गई है। विद्यालयों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र और अन्य पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पहले 25 नवंबर 2020 थी जिसे बढ़ाकर 5 दिसंबर 2020 कर दिया गया है।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 10 दिसंबर 2020 कर दी गई है जो पहले 30 नवंबर 2020 थी। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषद कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर की गई है।