बाज़ार बंद करा कर स्मार्ट सिटी के कार्यों को कराने का व्यापारियों ने किया विरोध,आत्माहत्या तक की दी चेतावनी
देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की और से पंकज मैसोन की अध्यक्षता मे एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सक्रिय भाग लिया गया,बैठक में पलटन बाजार बंद करवा कर स्मार्ट सिटी का कार्य प्रशासन एवम् स्मार्ट सिटी के अधिकारियो द्वारा किये जाने हैं जिसका व्यापारी वर्ग ने पुरजोर तरीके से विरोध किया और कहा कि जिस प्रकार बाज़ार बंद करा कर स्मार्ट सिटी कार्य कराने की योजना बनाई जा रही हैं उससे तो सीधा नुकसान व्यापारी को झेलना पड़ेगा पहले ही व्यापारी वर्ग पिछले 9 महीनो से कोरोना की मार झेल रहा हैं और ऊपर से त्योहारों पर हाई कोर्ट का हवाला देकर अतिक्रमण के नाम पर तोड़ फोड़ की गई हैं उससे तो व्यापारी की कमर पूरी तरह से टूट चुकी हैं अगर अब व्यापारी को व्यापार बंद करना पड़ा तो व्यापारी वर्ग पूरी तरह से टूट जाएगा और साथ ही साथ जो नुकसान व्यापारी वर्ग को उठाना पड़ेगा उसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता।
व्यापारी स्मार्ट सिटी मे बाज़ार के सौंदर्गीकरण के हक में हैं लेकिन क्या सिर्फ व्यापारी वर्ग को ही इसका पूरा खामियाजा भुगतना पड़ेगा क्या सरकार एवम् प्रशासन द्वारा व्यापारी का ख्याल नहीं रखा जायेगा कि क्या क्या दिक्कतों का सामना व्यापारी वर्ग इस स्मार्ट सिटी की योजना मे झेल रहा हैं व्यापारी वर्ग कि यह मांग भी हैं कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत छज्जो का निर्माण एवं एवं आगे के साईंन बोर्ड का निर्माण स्मार्ट सिटी द्वारा कराया जाए ।
हमारी स्मार्ट सिटी , प्रशासन एवं सरकार से निवेदन हैं कि कृपया व्यापारी को इतना ज्यादा परेशान न करे कि वो आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाए ।
वर्चुअल मीटिंग मे अलग अलग बाजारों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारीयो ने भाग लिया जिसमे मुख्य संरक्षक पृथ्वी राज चौहान , अशोक वर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा , उपाध्यक्ष हरीश विरमानी , राजीव सच्चर , महासचिव पंकज दिदान , सहसचिव अनिल आनंद , कोषाध्यक्ष राकेश किशोर गुप्ता , संरक्षक रवि मल्होत्रा , सुशील अग्रवाल , तेज प्रकाश तलवार , हरीश गुप्ता , विश्वनाथ कोहली , संतोष कोहली , ऑर्गेनाइजेर सेकेरेट्री विनय नागपाल ।