उत्तराखंड से बड़ी खबर

आम आदमी पार्टी ने सरकार से की मांग,ईगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

देहरादून। राज्य का पारंपरिक त्योहार ईगास,को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में पहाड़ों पर ईगास मनाने का निर्णय लिया है जिसमें कल आप कार्यकर्ता अपने घरों के साथ,उन घरों में भी दिए जलाएंगे जहां पलायन के चलते सब खंडहर हो गए ,और एहसास दिलाने की कोशिश करेंगे कि हर घर दिया जले ताकि हमारे त्यौहार और परंपरा विलुप्त ना हो। इसी के चलते आज आप के उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने ,देहरादून में एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए,कहा, पूरे प्रदेश में जब से पलायन हुआ है तब से त्योहार और यहां की परंपरा खत्म होती जा रही है। पहाड़ों में दीवाली के 11 दिन बाद मनाई जाने वाली दीवाली, जिसे बूढ़ी दीवाली या ईगास कहते हैं इसे एक समय पहाड़ों पर बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाता था लेकिन अब पिछले 20 सालों में नीति निर्माताओं और राज्य सरकार के उदासीन रवैए और बढ़ते पलायन ने यहां के त्यौहारों को विलुप्ति की और ला दिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी “हर घर दीप जले ” अभियान को लेकर इस ईगास पर ,पहाड़ों में सुने पड़े घरों में दिए जलाएगी और लक्ष्य रखेगी अगले ईगास तक पहाड़ों पर फिर से रोशनी हो और हमारे त्योहार उसी तरह से मनाए जाय,जैसे पहले मनाए जाते थे।

इसके अलावा आप उपाध्यक्ष ने ,सूबे के मुख्यमंत्री और पूरे उत्तराखंड वासियों को ईगास की शुभकामनाएं देते हुए ,मुख्यमंत्री से अपील की ,अगर पहाड़ की संस्कृति को बचाना है तो, हमारे इस पारंपरिक त्योहार पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करें। ताकि लोग अपने सुने पड़े आशियानों तक पहुंच सके और ईगास का त्योहार अपनों के साथ,पहाड़ों में मना सके ।

आपको बता दें, ईगास यानि बूढ़ी दीपावली, जिसे पहले उत्तराखंड में बड़े धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन आप पिछले 20 सालों में जिस तरह से राज्य के नीति कारों ने नीतियां बनाई उस से पलायन बढ़ता गया आज गांव के गांव, खंडहर हो गए, खाली हो गए हैं। हमारे पारंपरिक त्योहारों को मनाने के लिए बहुत कम लोग पहाड़ों में बचे हुए हैं।इसलिए इस ईगास पर आम आदमी पार्टी पूरे उत्तराखंड वासियों से आह्वान करती है कि आप सभी लोग एक पहल करें,”हर घर दीप जले”को लेकर इस बार, एक दिया जरूर जलाएं और इस त्यौहार को अपने घर में मनाए।एक दिया जरूर उस घर में भी जलाएं जिस घर में कोई नहीं है। जो घर खाली हो चुका ताकि उत्तराखंड की इस पावन धरती पर हमारे तीज,त्योहार ,परंपरा और रौनक फिर से लौट सके। इसी अभियान के चलते हमारा लक्ष्य होगा ,अगली ईगास पर पहाड़ों के सभी गांवों मे, लगभग सभी घरों में दिए जले जिसकी शुरुआत आप कार्यकर्ता इस ईगास पर करेंगे । इसके अलावा आम आदमी पार्टी एक बार फिर, सरकार से मांग करती हैं कि आप इस ईगास से राजकीय अवकाश की शुरुआत करें ताकि गांव के हर एक आदमी को मौका मिले अपने घरों में जाकर एक दिया जलाएं , ताकि हमारे विलुप्त होते त्योहारों को फिर से एक नई जान मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!