21 दिसंबर से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का सत्र,मुख्यमंत्री के विभागों के सवालों से होगी सत्र की शुरुवात
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र 21 से 23 दिसम्बर तक आयोजित होगा.. विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारी चल रही है… उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सत्र आयोजित होगा । शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट सरकार पास कराएगी वही विधाई कामकाज भी सत्र के दौरान आयोजित होंगे।
मुख्यमंत्री के विभागों के सवालों से होगी सुरूवात
इस बार जब शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी तो काफी समय बाद सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री के विभागों के सवालों के साथ होगी क्योंकि विपक्ष कई बार इस तरीके की का आरोप लगाता है कि सोमवार से विधानसभा सत्र की शुरुआत काफी सत्रो से नहीं हो पा रही है जिस वजह से मुख्यमंत्री के विभागों के जो सवाल विधायक लगाते हैं। उनके जबाव नहीं मिल पाते लेकिन इस बार सत्र की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है और मुख्यमंत्री के विभागों के सवालों के जवाब विधायकों को मिल जाएंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के विभागों के सवालों का जवाब मिलने के लिए सोमवार के दिन तय हुआ है।