सीता सर्किट के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने बजट किया जारी,विधायक मुकेश कोली ने जताया आभार

देहरादून। उत्तर प्रदेश के अयोध्याय में जहां भव्य राम मंदिर बनाएं जाने की कसरत शुरू हो गई हैै,वहीं उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में त्रिवेंद्र सरकार भगवान राम की पत्नी सीता के नाम पर भव्य सीता सर्किट बनाने जा रही है जिसके लिए त्रिवेंद्र सरकार ने बजट की पहली किस्त भी जारी कर दी है। सीता सर्किट के तहत देवप्रयाग से लेकर फलस्वाड़ी गांव तक कई जगहों पर सीतासर्किट के तहत काम किए जाने है। बजट की पहली किस्त जारी होने के बाद पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। विधायक मुकेश कोली कहना कि मुख्यमंत्री का वह आभार व्यक्त करते है कि मुख्यमंत्री ने सीता सर्किट बनाने के लिए बजट की पहली किस्त जारी कर दी है।

सीता माता ने ली थी भू समाधि
मान्यता के अनुसार पौड़ी जनपद के कोटा ब्लाॅक के फलस्वाड़ी में सीता माता ने भू समाधि ली थी,इसलिए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि सीता माता के भू समाधि लेने वाली जगह कि साथ – साथ भू समाधि लेने से पहले सीता माता जिन्ह – जिन्ह स्थानों से होकर फलस्वाड़ी गांव तक पहुंची सरकार उन – उन स्थानों को सीता सर्किट के रूप में विकसित करेगी। ताकि जो लोगा सनाथन धर्म में विश्वास रखते है वह सीता सर्किट देखने पहुंचे और भगवान राम के साथ माता सीता के बारे में अधिक जानकारी ले। सीता सर्किट बनाएं जाने से सीता सर्किट को धार्मिक मान्याता के साथ जहां जुड़ेगा ही वहीं पर्यटन के लिहाज से भी इसको जोड़ा जाएंगा और इसे पौड़ी जनपद में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीता सर्किट बनाने की घोषणा की थी,जिस पर अम्ल होना शुरू हो गया है। ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर कितनी जल्दी सीता सर्किट बनकर तैयार होता है जिसका फायदा पौडी की जनता के साथ उन श्रद्धालुओं को होगा जो भगवान राम और सीता माता में विश्वास रखते है।