त्रिवेंद्र कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला,15 दिसम्बर से खुलेंगी प्रदेश में कॉलेज
देहरादून । उत्तराखंड में डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बुधवार को हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट प्रदेश में यह फैसला लिया गया. आगामी 15 दिसंबर से सभी डिग्री कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे. सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर से प्रदेश में सभी डिग्री कॉलेज, टेक्निकल यूनिवर्सिटी, आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी, पैरामेडिकल मेडिकल समेत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति कैबिनेट ने दे दी है. प्रदेश में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को केंद्र द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का अक्षरश से पालन करना होगा । इसके साथ ही प्रदेश में जितने भी शिक्षण संस्थान हैं उनमें सत प्रतिशत उपस्थिति के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए व्यवस्था की जानी है. मदन कौशिक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना को लेकर पहले ही विस्तृत जारी की जा चुकी है