उत्तराखंड :विधानसभा सत्र के पहले दिन विधायक करेंगे योगाभ्यास,खास है वजह
देहरादून । विधानसभा सत्र के पहले दिन की शुरुआत इस बार योग अभ्यास से होगी। इसके साथ ही विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए जन प्रतिनिधियों को कोविड टेस्ट भी कराना होगा।
इस बार विधानसभा सत्र 21 से 23 दिसंबर तक है। हर माह की 21 तारीख को विधानसभा में योग अभ्यास किया जाता है। इसी को देखते हुए इस बार सत्र के शुरू होने से ठीक पहले सभी सदस्यों और विधानसभा कर्मियों को योगाभ्यास कराया जाएगा।
कोविड टेस्ट कराना होगा सभी सदस्यों को विधानसभा में प्रवेश के लिए सदस्यों को कोविड टेस्ट कराना होगा। 23 सितंबर के एक दिन के सत्र के लिए विधानसभा ने यही व्यवस्था की थी। सूत्रों के मुताबिक इस बार व्यवस्था में बदलाव नहीं किया जा जा रहा है। कोविड टेस्ट की व्यवस्था विधायक आवास में होगी और मंत्रियों के सैंपल उनके आवास से लिए जाएंगे।
ऑनलाइन कक्ष में अधिक सदस्य बैठ सकेंगे
सभा मंडप से इतर विधानसभा में ही पिछली बार कुछ सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। यह कमरा उस समय जगह के हिसाब से अपर्याप्त पाया गया था। इस बार इस कमरे को और बड़ा बना दिया गया है।
इस हिसाब से इस बार सभा मंडप में करीब 42 तो इस कमरे में बाकी विधायक बैठ कर सदन की कार्यवाही का हिस्सा बन सकेंगे। इसके साथ ही विधायकों से ऑनलाइन जुड़ने के लिए कहने की तैयारी है। पिछली बार भी विधायकों को जिला मुख्यालयों से जुड़ने को कहा गया था।