मदन कौशिक के चैलेंज को अब मनीष सिसौदिया ने किया स्वीकार,डिबेट के लिए समय और स्थान तय करने की कही बात
देहरादून। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भले ही उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे से वापस चले गए हो,लेकिन उनके द्वारा जो आरोप सरकार पर लगाए गए थे। उसको लेकर अब उत्तराखंड में सियासत गर्म हो गयी है,और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला और तेज मनीष सिसोदिया के दौरे के बाद हो गया है। मनीष सिसोदिया ने 5 कामों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से खुली बहस को लेकर डिबेट करने का निमंत्रण दिया था जिसे मुख्यमंत्री की तरफ से शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने स्वीकार किया और मदन कौशिक ने कहा कि वह मनीष सिसोदिया को 5 योजनाओं का नहीं बल्कि सैकड़ो योजनाओं को लेकर जवाब दे देंगे। जिसको लेकर मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक के चैलेंज को भी स्वीकार कर लिया है और मदन कौशिक से अनुरोध किया है कि वह समय और स्थान तय कर दी कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा की गई शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी रोजगार के कार्यों पर कहां चर्चा करनी है।