उत्तराखंड से बड़ी खबर,महाराज की नाराजगी पर मुख्यसचिव एक्शन में,डीएम और एसपी से मांगा स्पष्टीकरण
देहरादून । उत्तराखंड में नौकरशाही की मनमानी का नया मामला सामने आया है, दरअसल मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बागेश्वर के जिलाधिकारी और एसपी से स्पष्टीकरण मांगा है। मामला पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से जुड़ा है जिसमें बताया गया कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बागेश्वर के दौरे पर थे इस दौरान उनके निश्चित कार्यक्रम की जानकारी जिलाधिकारी और एसपी को होने के बावजूद भी ना तो जिलाधिकारी ही पर्यटन मंत्री के इस दौरे में शामिल हुए और ना ही एसपी ने कोई तवज्जो दिखाई। मामले को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की शिकायत के बाद अब मुख्य सचिव ने इस पर एक्शन लिया है और बागेश्वर के जिलाधिकारी और एसपी से जवाब मांगा है। खास बात यह है कि नौकरशाही की मनमानी का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार नौकरशाही के मंत्रियों और विधायकों को तवज्जो ना देने की बात सामने आती रही है ऐसे में देखना होगा कि बागेश्वर के जिलाधिकारी और एसपी इसका क्या जवाब देते हैं और इस मामले में क्या कोई कार्यवाही हो पाती है।