उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में 17 फैसलों पर लगी मुहर,जानिए किन फैसलों पर लगी मुहर

देहरादून
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म

कैबिनेट में आये 17 प्रस्ताव,17 फैसलों पर लगी मुहर

उत्तराखंड उच्च शिक्षा पुस्तकालय सेवा संवर्ग नियमावली 2020 में संसोधन को मंजूरी

राठ महाविद्यालय पठानी 16 कर्मिको के फोर्थ क्लास के पदों को समाप्त किया गया

इकफाई यूनिवर्सिटी की नाम को बदल गया

दा इकफाई सोसायटी हैदराबाद तेलंगाना किया गया नया नाम

राजकीय अशासकीय महाविद्यालय प्रदेश सरकार के विश्व विद्यालय के अधीन नही आते है तो ऐसे महाविद्यालय को बंद कर दिया जाएगा

उत्तराखंड खादी और ग्राम उधोग बोर्ड के बुनकर सिलाई कारीगरी में 50 प्रतिशत वृद्धि की जाएगी

राज्य में महिला उधमियों की समिति में दो प्रतिनिधियों को सामिल किया गया

शासन करेगा नाम तय

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव और अध्यक्ष की नियमावली में नियुक्ति को मिली मंजूरी

चिकित्सा परिवार कल्याण बोर्ड में काम कर रहे 366 कर्मिको को समायोजन किया गया

दृष्टि मितिज्ञ ऑप्टोमेट्रिस्ट की नियमावली को मंजूरी

100 दिन की रियलिटी शो को मंजूरी कैबिनेट से मिली

पर्यटन विभाग के शो को चलाया जाएगा

अमिताभ बच्चन चलाएंगे शो

12 करोड़ रुपये से चलेगा शो

विभागों के टेंडर अब सूचना विभाग की जगह विभाग खुद करेंगे

नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में 1 वर्ष के अनुभव की अनिवार्यता को किया गया खत्म

आजीवन कारावास व्यतीत कर रहे कैदियों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर छोड़ने की नियमावली को मिली मंजूरी

2020 में मदिरा की 101 दुकानों के आवंटन को आधे रेट देने पर मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!