उत्तराखंड: सभी शिक्षकों और छात्रों के लिए बेहद जरूरी खबर,शिक्षा मंत्री ने लिए बड़े फैसले,190 स्कूलों में लगेंगी अटल की मूर्ति
देहरादून । शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने आज शिक्षा विभाग की बैठक ली,जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए है। साथ ही उत्तराखंड में स्क्ूलों को खोलने पर मंथन हुआ है। क्या कुछ बड़े निर्णय शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने बैठक में लिए है। बिंदूवार आप पढ़ सकते है।
- नए शिक्षण सत्र से पहले स्कूलों में खाली पड़े प्रधानाचार्या की तैनाती होगी या फिर प्रभारी प्रधानाचार्यो की तैनाती की जाएंगी
- शिक्षकों के संत्रात लाभ दिए जाने को लेकर फैसला,सभी शिक्षकों को मिलेगा लाभ,लेकिन संत्रात लाभ छोडने के लिए करना होगा आवेदन
- कक्षा 9 और 11 के छात्रों को जल्द खालने पर फैसला
- कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाने पर चर्चा,शिक्षा विभाग शासन को भेजेगा प्रस्ताव,एक फरवरी से स्कूल खोलने
- गेस्ट टीचर का मानदेय बढ़ाने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश,गेस्ट टीचरों के मानदेय 25 हजार रुपये किये जाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देंश
- डीएलएड करने वाले प्राइवेट शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में नहीं हों पाएंगे शामिल,शिक्षा मंत्री ने लिया फैसला,डायट से डीएलएड करने वाले ही प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे
- प्राथमिक शिक्षक के खाली पदों पर भर्ती करने के लिए कैलेंडर को जारी करने के दिये निर्देश
- पीटीए शिक्षक जो पूर्ण योग्यता रखते हों उनका मानदेय 10 हजार करने को मंजूरी वाले शिक्षकों के मानदेय बढ़ाया गया
- अटल उत्कृष्ट स्कूलों हेतु प्रधानआचार्यों के साथ बैठक जल्द कुमायूँ और गढ़वाल की होगी अलग-अलग बैठक
- शाररिक शिक्षकों के प्रवक्ता पदों को मंजूरी देने पर भी फैसला
- हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर शिक्षा मित्रों को पक्के किए जाने के अधिकारियों को निर्देश
- जिन शिक्षकों को विभागीय गलती की वजह से ज्यादा वेतन दिया गया है उनसे वेतन वसूली रोकने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं
- एलटी और प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों पर भी शीघ्र पदोन्नति किए जाने के निर्देश दिए गए हैं
- प्रदेश में 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति लगाए जाने पर भी फैसला लिया गया है
- अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में फर्नीचर और शौचालय बनाने के लिए बजट की स्वीकृति दी गई है