सरकार ने मानी शिक्षकों की मांग,हजारों शिक्षकों को मिलेगा लाभ
देहरादून। उत्तराखंड के अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए अटल आयुष्मान योजना के दायरे में अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षकों कर्मचारियों को शामिल करने पर सहमति जता दी है इसके साथ ही अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को योजना के समस्त लाभ मिलने का रास्ता भी साफ हो गया राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को अटल आयुष्मान योजना के तहत स्टेट गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में शामिल किए जाने के बाद से शासकीय प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों में इसी खुशी की लहर है इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उक्त मांग को मान लिया है अपर सचिव रवनीत सीमा की ओर से बुधवार को इसके लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा को कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं अब निदेशालय स्तर से इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा इसका लाभ राज्य की सैकड़ों अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के हजारों कार्मिकों को होगा