उत्तराखंड से बड़ी खबर

हरदा हमारा आला दोबारा गाना लांच,उत्तराखंड की सियासत में मची धूम

देहरादून । भले ही उत्तराखंड में 2022 के चुनावों को लेकर अभी साल भर का समय है लेकिन भाजपा और कांग्रेस के तैयारियों से लग रहा है कि वे अभी से ही चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं और कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते कि 2022 में सत्ता उनसे दूर हो जाए लेकिन ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर से प्रदेश में हर किसी की जुबान पर चर्चा में हैं और इस बार चर्चा का मुद्दा हरीश रावत के ऊपर एक गाना है जो 28 जनवरी 2021 को हल्द्वानी मैं रिलीज हुआ है सबसे बड़ी बात यह है कि इस गाने के रिलीज में हरीश रावत के खास विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ पूर्व विधायक हरीश दुर्गापाल भी मौजूद रहे यही नहीं गाने के रिलीज में नैनीताल जिले के कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

‘हरदा हमारा आला दोबारा ‘नाम से यह गाना रिलीज किया गया है और इस गाने को कुमाऊं की लोकप्रिय और लोक गायिका माया उपाध्याय ने इस गाने को गाया है इस गाने का जिस तरीके से पिक्चराइजेशन किया गया है उससे साफ लगता है कि हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते वक्त जो तमाम योजनाएं आम लोगों के लिए शुरू की थी उसके बारे में इसका बखान किया गया है तो वही हरीश रावत ने हाल फिलाल में ही जो वादे किए थे और कहा था कि हमारे सरकार आएगी तो हम फ्री बिजली और फ्री पानी देंगे उस बात को भी इस में दर्शाया गया है गाने के माध्यम से एक तरह से 2022 में होने वाले चुनाव में क्या घोषणाएं रहेंगी उसकी झलक इस गाने में साफ दिख रही है राजनीतिक जानकारों के मुताबिक गाने के माध्यम से एक तरह से हरीश रावत के समर्थकों ने यह बता दिया है कि 2022 का चुनाव भाजपा बनाम हरीश रावत रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!