कांग्रेस में मचे आपसी घमासान के बीच कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन,कमेटी में शामिल लोगों का दावा,अब नहीं होगा झगड़ा
देहरादून। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में जहां मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने और बनाए जाने को लेकर महा संग्राम छिड़ा हुआ है, वही उत्तराखंड कांग्रेस से आज की बड़ी खबर यह है कि कांग्रेस हाईकमान के द्वारा उत्तराखंड में कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है । कमेटी का गठन कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया है। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक काजी निजामुद्दीन, नेता उप प्रतिपक्ष करण मेहरा और प्रकाश जोशी को को शामिल किया गया है। वहीं यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्षों को भी स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में कमेटी में जगह दी गयी है। कमेटी में शामिल सदस्यों का कहना है कि कांग्रेस में इन दिनों जो खींचतान चल रही है कमेटी का गठन होने के बाद उस खींचतान में कमी आएगी साथ ही पार्टी फोरम से बाहर जो बातें पार्टी को नुकसान पहुंचाने को लेकर कहीं जा रही हैं उनमें पूरी तरीके से रोक लगेगी साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने से लेकर कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी कमेटी काम करेगी। कमेटी में शामिल सदस्यों का कहना है कि कमेटी के गठन से निश्चित तौर से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और कांग्रेसी पूरी मजबूती के साथ 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी और चुनाव लड़ने के लिए मजबूत रणनीति बनाएगी साथ ही आपसी लड़ाई भी कमेटी के अस्तित्व में आने से स्वता ही खत्म हो जाएगी।