EXCLUSIVE:उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के परीक्षार्थियों के लिए बेहद जरूरी खबर,पढ़िए किस – दिन होगी किस विषय की परीक्षा,सबसे पहले
देहरादून। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 22 मई तक चलेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पत्रकार वार्ता में इसकी घोषणा की। अरविंद पांडेय ने बताया कि 1347 केंद्रों में परीक्षा होगी।
1 जून से मूल्यांकन का काम
हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 8 से 11 और इंटर की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। 1 जून से 15 जून तक मूल्यांकन कार्य होगा। 15 जुलाई से पहले परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे। 10वीं में 148355 और 12 वीं में 122184 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
हरिद्वार में सबसे अधिक 44143 और चंपावत में सबसे कम 8255 परीक्षार्थी होंगे। पौड़ी में सबसे अधिक 166 और चंपावत में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में 223 संवेदनशील तथा 22 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं।
स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत 43 नवीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल की तुलना में 23 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं। बता दें कि पिछले साल हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में कुल दो लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।